FACE LIVE NEWS
सोनकच्छ से सौरभ पुरोहित
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए कई फैसले
मध्य प्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ में नगर का एकमात्र शासकीय अस्पताल अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है,जिसको लेकर स्थानीय मिडिया द्वारा समय-समय पर जवाबदारो को अवगत कराया जाता रहा है।सोमवार को स्थानीय शासकीय अस्पताल में पूर्व मंत्री एवं क्षैत्रिय विधायक सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अस्पताल में एक नवीन पोस्टमार्टम रूम जो पुराने पोस्टमार्टम रूम को तोड़कर बनाया जायेगा का निर्णय लिया गया,जिसका निर्माण कार्य मंगलवार याने आज से ही लग जायेगा साथ ही एक नवीन शुलभ शोचालय बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में अस्पताल परिसर में स्थित डाक्टर क्वार्टर पर डाक्टर राजेन्द्र गुजराती व डाक्टर रितु चौरे द्वारा अपना ताला लगा रखा है जबकि दोनों डाक्टर का ट्रांसफर पहले हों चुका है, दोनों डाक्टर को एक सप्ताह का नोटिस जारी कर क्वार्टर खाली करने हेतु कहा गया है। साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस पर विधायक वर्मा ने बीएम ओ डाक्टर आदर्श ननेरीया को सफाई कर्मचारियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में ओपीडी शुल्क यथावत रखने का निर्णय लिया गया। ओपीडी शुल्क पांच रुपए लिए जाता हैं,जिसको सर्व सहमति से यथावत रखा गया है। अस्पताल में तीन एम्बुलेंस हैं लेकिन इनको चलाने के लिए एकमात्र ड्राईवर है और वह भी देवास जिला अस्पताल में है जिसके कारण गंभीर स्थिति में मरीजों को काफी परेशानी होती है,इस समस्या को विधायक वर्मा द्वारा गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों से बातचीत कर शिघ व्यवस्था सुधारने की बात कही। अस्पताल परिसर में लाईट की व्यवस्था नहीं होने पर विधायक वर्मा द्वारा अपनी निधि से एक हाईमास्ट लाइट लगाने की घोषणा की। इसके अलावा बैठक में एन आर सी भवन नवीन भवन में शिफ्ट करने, अस्पताल बिल्डिंग में रंग रोगन करवाने का निर्णय लिया गया।बैठक में विधायक वर्मा के अलावा पीसीसी सदस्य सुरजसिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटीया, डाक्टर आदर्श ननेरीया, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दशरथ यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, जिला योजना समिति सदस्य ओमप्रकाश परमार, नपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भुरु पठान आदि मौजूद थे।