होली के अवसर पर जुलूस निकालने से रोकने के दौरान हुई थी हिंसा
FACE LIVE NEWS
महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने भीड़ में शामिल करीब 300 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है । हिंसा उस समय हुई थी जब पुलिस ने एक समुदाय द्वारा जुलूस निकालने के दौरान उन्हें कोरोना प्रतिबंधों के चलते रोका थ।ा इस हिंसा में पुलिस के 4 जवान घायल हो गए थे तो भीड़ ने पुलिस के कुछ वाहनों को भी क्षति पहुंचाई थी । उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में होली के अवसर पर सिख समुदाय द्वारा प्रतिवर्ष जुलूस निकाला जाता है इस बार भी स्थानीय गुरुद्वारे में सिख समुदाय के सैकड़ों लोग जमा हुए थे और वह जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे जुलूस निकाला गया तो पुलिस ने कोरोनावायरस के चलते जुलूस को रोका और तभी भीड़ में शामिल लोग भड़क गए और पुलिस पर हमला कर दिया पुलिस को वहां से उल्टे पैर लौटना पड़ा इस हिंसा में 4 पुलिस जवान घायल हुए तो कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है इस मामले में पुलिस ने भीड़ में शामिल 300 खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है वहीं 18 लोगों को हिरासत में ले लिया है।