FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSPoliticsUncategorized
Trending

निर्दलीय महापौर प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क जारी


देवास। मध्यप्रदेश में इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव का उत्साह अपने चरम पर है। भाजपा व कांग्रेस जहां अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रही है। वहीं दूसरी और महापौर की निर्दलीय प्रत्याशी व शिवा चौधरी की पुत्रवधु मनीषा दीपक चौधरी ने भी अपना जनसम्पर्क प्रारंभ कर दिया है। श्रीमती चौधरी ने जनसम्पर्क के प्रथम दिवस मिश्रीलाल नगर, जय श्री नगर, रामनगर, पाचुनकर कालोनी, कलेक्टर बंगला, ताराणी कालोनी, खाटू श्याम मंदिर, द्वितीय दिवस शनिवार को बालगढ़, कुबेर नगर, पालनगर, नागदा, गणेशपुरी आदि स्थानों पर मतदाताओं के बीच पहुंचकर चुनाव चिन्ह सूरजमुखी फूल के लिए वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। वही श्रीमती चौधरी रविवार को शहर के अमोना, बीराखेड़ी, बावडिय़ा, ढांचाभवन, विकास नगर, मिश्रीलाल नगर, सांई विहार, गंगा नगर आदि स्थानों पर जाकर जनसम्पर्क करेगी। मनीष दीपक चौधरी का कहना है कि यदि में विजयी होती हूँ तो शहर की जनता को पेकी प्लाट, नगर निगम द्वारा लड़कियों के लिए उत्कृष्ट स्कूल खुलवाना, नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करना, बंद उद्योगों को शुरू करना, महिला सुरक्षा के लिए नि:शुल्क हैल्पलाईन नंबर चालू करना, जनता दरबार लगाना, बेवजह लिए जा रहे शुल्क को बंद करना, बंद उद्योगों को शुरू करना आदि कई समस्याओं का हल करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक, स्थानीयजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button