देवास। मप्र में नगरीय निकाय चुनाव जैसे-जैस अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। वैसे-वैसे चुनाव प्रचार का उत्साह अपने चरम पर है। जहां भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के महापौर प्रत्याशी जनसम्पर्क कर एड़ी-चोटी का जौर लगा रहे है। वहीं निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनीषा दीपक चौधरी भी बिना रूके सतत रूप से जनसम्पर्क कर रही है। जनसम्पर्क के दौरान ने शहर के हर वार्ड से भारी जन आशीर्वाद व समर्थन देखने को मिल रहा है। श्रीमती चौधरी का कहना है कि में मूल रूप से देवास में पली बड़ी हूँ और मैं शहर की हर छोटी बड़ी समस्या से भलीभांति रूप से समझती हूँ। यदि जनता मुझे इस चुनाव में विजयी बनाती है तो में एक सेवक के रूप में कार्य करूंगी और शहर जटिल से जटिल समस्या का निराकरण करूंगी। श्रीमती चौधरी ने चाणक्यपुरी, उपाध्याय नगर, मेंढकी, सीताराम नगर, मुखर्जी नगर, भगवती विहार, सीताराम नगर, अनुकूल नगर, न्यू मुखर्जी नगर, मुखर्जी नगर आदि क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच पहुंचकर चुनाव चिन्ह सूरजमुखी फूल के लिए वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक, स्थानीयजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
सतपुड़ा एकेडमी में उत्साह से मनाया बाल दिवस15 November 2024