बरसते पानी में किया जनसम्पर्क, भव्य स्वागत
देवास। शहर में मंगलवार सुबह से हुई झमाझम बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई। नाले व खुली पड़ी जगह पानी से लबालब होकर सडक़ों पर बहने लगा। निचली बस्तियों में स्थित घरों में पानी घुस गया। जिससे शहर के आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निगम एवं पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए दावे भी बारिश में धराशायी हो गए। झमाझम हुई बारिश से एमजी रोड, एबी रोड, मुक्तिधाम मार्ग, जिला अस्पताल, आवास नगर सहित अन्य निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। बारिश के दौरान उत्पन्न हुई समस्या को जानने के लिए निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनीषा दीपक चौधरी ने शहर की कालोनियों का भ्रमण किया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान शहर के कई नागरिकों ने वर्षो से बारीश से हो रही समस्या से अवगत कराया। श्रीमती चौधरी ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण का आश्वासन दिया। महापौर प्रत्याशी ने बारीश के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि थोड़ी सी बारीश में सडक़ लबालब हो गई है और नदी नाले एक हो गए है। इस संबंध मेंं नगर निगम आयुक्त से भी चर्चा करना चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया। इसके पश्चात उन्होंने सब इंजीनियर से चर्चा की तो उन्होंने जल्द से जल्द समस्या के निराकरण कराने का आश्वासन दिया। श्रीमती चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में रहे महापौर द्वारा किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है, सिर्फ झूठे वादे जनता से किए है। पूर्व महापौर ने सिर्फ अपना विकास किया है। यदि में महापौर बनती हूँ इस प्रकार जटिल समस्या को शीघ्र हल करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। निर्दलीय महापौर प्रत्याशी श्रीमती चौधरी ने मंगलवार को बरसते पानी में शहर की विभिन्न बस्तियों में जनसंपर्क किया और नगर वासियों से सूरजमुखी का फूल के लिए वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।