पत्नी का अवैध संबंध बना पति की हत्या का कारण
पटवारी नीरज के हत्यारे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
देवास। उसे क्या पता था कि जिसे वह पत्नी बनाकर लाया है, उसका किसी से अवैध संबंध है और वही उसकी हत्या का कारण बन जाएगा। अभी हाल ही में हुई शादी के बाद वह बहुत खुश था, लेकिन अचानक उसके जीवन को ग्रहण लग गया। खुद को उसकी पत्नी का भाई बता कर दोस्ती बढ़ाने वाला हत्या कर देगा इसका आभास भी उसे नहीं था। पत्नी का रिश्तेदार मानकर भरोसा किया, लेकिन भरोसा टूट गया और पत्नी के प्रेमी ने साजिश पूर्वक उसे शराब पिलाकर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
हम बात कर रहे हैं सोनकच्छ तहसील के पटवारी नीरज पिता कमल सिंह परते उम्र 33 वर्ष निवासी अर्जुन नगर देवास की। नीरज 2 दिनों से गायब था और फिर उसकी पुलिस को लाश मिली। बात 10 दिसंबर 2021 की है जब बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में यूजीसी वेयरहाउस के सामने भोपाल रोड देवास में पुलिया के नीचे ग्राम जेतपुरा में पड़ा है। सूचना मिलने के बाद बीएनपी थाना प्रभारी मय दल के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मौका निरीक्षण किया। शव बरामद कर जानकारी हासिल की गई तो उसकी पहचान पटवारी नीरज के रूप में हुई। शव के गले में चोट के निशान थे। ऐसे में प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ और पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी।
पुलिस ने मात्र 24 घंटे में न सिर्फ हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हत्या के मामले में साइबर सेल को काम पर लगाया गया और सीसीटीवी की मदद से पता लगाया गया कि घटना से पूर्व नीरज के साथ कौन था। तब पता चला कि नीरज के साथ हत्या से पूर्व अनिल कुमार सरियाम नामक युवक था, जिसे बुलाकर पूछताछ की गई। पहले तो अनिल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और नीरज को ढूंढने मैं पुलिस के साथ सहयोग किया लेकिन जब उसे आभास हुआ कि उस पर शंका गहरा रही है तो वह फरार हो गया। पुलिस ने अनिल के बारे में और जानकारी जुटाई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी अनिल ने बताया कि उसके मृतक नीरज की पत्नी से अवैध संबंध है और वह शादी के बाद से अनिल के यहां आने-जाने लगा। मौका पाकर अनिल को शराब पिलाने के बहाने ढाबे पर ले गया और फिर उसने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। अनिल के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार सरियाम पिता जगदीश प्रसाद जाति गोड उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम गेलपुर थाना उमरावगंज जिला रायसेन को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पत्नी और उसके हत्यारे प्रेमी के मोबाइल की जांच
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आरोपी अनिल को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से रक्तरंजित जरकिन व मोबाइल जप्त किया है। जांच में पाया कि आरोपी अनिल व मृतक नीरज की पत्नी के मोबाइल से पूर्व में किए गए कुछ चैट डिलीट किए गए हैं। इसलिए मोबाइल की जांच की जा रही है। हत्या में और किसी की संलिप्तता है या नहीं यह पता लगाया जा रहा है।