पत्रकार साथियों पर झूठे मुकदमो को समाप्त किया जाए
निष्पक्ष जांच करने व प्रकरण के खात्मे को लेकर पत्रकार संगठनों ने सौपा ज्ञापन
देवास- विगत दिनों शहर के इंदौर रोड़ जवाहर नगर राज टावर स्थित अहाते पर विवाद का वीडियो वायरल हुआ था।घटना के कुछ ही देर बाद अहाते समीप ही स्थित पत्रकार मोहनीश वर्मा के न्यूज़ चैनल कार्यालय पर अहाते पर विवाद करने वाले भाजपा नेता ने तोड़ फोड़ करते हुए वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया। पत्रकार मोहनीश वर्मा ने बताया कि उक्त घटना के समय वो ना तो कार्यालय में उपस्थित था ना ही वीडियो वायरल करने में उसका हाथ है तोड़ फोड व विवाद करने वाले व्यक्ति को जानता ही नही हु।घटना के अगले दिन जब पत्रकार वर्मा द्वारा आफिस में तोड़ फोड़ की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई तो घटना में लिप्त नेता द्वारा बिना किसी आधार के झूठी गम्भीर धाराओं में थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए प्रकरण पंजीबद्ध करवाया।इसी घटना से आक्रोधित होकर
शहर के पत्रकार संगठनों द्वारा पुलिस अधीक्षक से भेट कर उक्त मामले में विस्तार से चर्चा कर दर्ज झूठी धाराओं में दर्ज प्रकरण के खात्मा कर निष्पक्ष जांच की मांग। कांटाफोड़ में पत्रकार जितेंद्र आसके पर न्यूज़ कवरेज करने गए थे लेकिन न्यूज़ कवरेज को अलग रूप देते हुए झूठी शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया।इस प्रकरण में भी द्वेषपूर्ण कार्यवाही में निष्पक्ष जांच की मांग की गयी।ज्ञापन प्राप्ति के बाद पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच करने की बात कही और तुरन्त प्रकरण की जांच हेतु आदेशित किया।घटना के बाद से ही देवास जिले के समस्त मीडिया संगठनों ने इस द्वेषपूर्ण कार्यवाही की निंदा की है। ज्ञापन के दौरान प्रेस क्लब देवास,युवा प्रेस क्लब,यूनाइटेड प्रेस क्लब व मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारीगण,सदस्यगण सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।