भाजपा संगठन के प्रति समर्पित कुछ वरिष्ठ नेता कार्यक्रम मे नदारतदेवास। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के देवास आगमन पर मंगलवार को उनके समर्थकों ने जमकर उनका स्वागत किया। सिंधिया के आगमन से उनके समर्थकों की ताकत बढ़ी है तो भाजपा संगठन के प्रति समर्पित कुछ वरिष्ठ नेता हाशीए पर दिखाई दिए ।
ना तो उनके फोटो पोस्टरों व विज्ञापनों में नजर आए । और न वे कार्यक्रम में दिखाई दिए। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।: उल्लेखनीय है कि देवास जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया है। और हाल ही में वे भी 15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए देवास पहुंची थी। उनके आगमन से सिंधिया समर्थकों में जोश दिखाई दिया तो मात्र 2 दिन बाद ही मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का देवास आगमन हुआ।
सिंधिया के देवास आगमन से उनके समर्थको में न सिर्फ जोश दिखाई दिया बल्कि उनकी ताकत भी बढ़ी हुई दिखाई दी। शहर में लगे पोस्टरों से लेकर विज्ञापनों में भी सिंधिया समर्थकों का बोलबाला नजर आया। इन पोस्टरों से भाजपा संगठन के लिए समर्पित कुछ वरिष्ठ भाजपा नेता भी गायब नजर आए। सिंधिया आए और जन आशीर्वाद यात्रा कर चले भी गए लेकिन पूरे समय सिंधिया समर्थकों का ही बोलबाला दिखाई दिया।
कुल मिलाकर सिंधिया परिवार के 2 सदस्य पहले प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन से सिंधिया समर्थकों का कुनबा बढ़ता हुआ नजर आया। देवास जिला और मालवा क्षेत्र वैसे भी ग्वालियर स्टेट का हिस्सा रहा है और रियासत से जुड़े इस परिवार के दो सदस्यों के सत्ता में होने और मंत्री पद पर काबिज होने से भाजपा में एक अलग गुट का निर्माण होता दिखाई दे रहा है।
अब देखना यह है कि सिंधिया भाजपा के सभी नेताओं को साथ लेकर चलते हैं या जो नजारा जन आशीर्वाद यात्रा में देखने को मिला वह आगे भी जारी रहेगा।जिला पंचायत अध्यक्ष को नहीं मिली बैठने की जगहभाजपा में कार्यकर्ता ही नेता बनते हैं और यह नेता जब भी संगठन का कोई कार्य होता है तो सहज रहते हैं।
अपने पद का प्रभाव संगठन के कार्यक्रमों में नहीं दिखाते हैं ऐसा माना जाता है। लेकिन हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए सिंधिया समर्थकों को शायद यह जानकारी ना हो। प्रेस वार्ता के दौरान सिंधिया सहित तीनों विधायक सांसद व जिला अध्यक्ष कुर्सी पर बैठे रहे तभी जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत को बैठने की जगह नहीं मिली ।
ऐसे में वे सहज रूप से पीछे खड़े रहे। हालाकि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें बैठने की व्यवस्था की जानी थी।जब जिला अध्यक्ष को बांधना पड़ा मुंह पर रुमालप्रेस वार्ता मैं आते ही श्री सिंधिया ने एक पत्रकार को मास्क लगाने का इशारा किया तभी पत्रकार ने भी उन्हें इशारा कर बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने भी मास्क नहीं पहना है ।
यह सुनते ही भाजपा जिला अध्यक्ष खंडेलवाल को मुंह पर रुमाल बांधाना पड़ा हालांकि बाद में मास्क मंगवाकर पहन लिया।विधायक चौधरी के समर्थकों से घिरे रहे सिंधियाजन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत शिप्रा में विधायक मनोज चौधरी उनके समर्थकों द्वारा किया गया।
शिप्रा से लेकर देवास तक सिंधिया विधायक चौधरी के समर्थकों से घिरे रहे। हालांकि अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मंच लगाकर सिंधिया का भव्य स्वागत किया।