FEATUREDGeneralLatestNewsSocial activity
Trending

“पाखंड को खंड-खंड करने के लिए कलम आवश्यक – स्वामी जी

महर्षि देवऋषि नारद जंयती

पर परिचर्चा का आयोजन

देवास । महर्षि देवऋषि नारद जी की जयंती के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र मालाव एवं प्रेस क्लब देवास के संयुक्त तत्वाधान में देवास जिले के पत्रकारों के लिए परिचर्चा का आयोजन विंध्याचल एकेडमी में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प.पु.श्री श्रीपाद अवधूत स्वामी जी श्री दत्त पीठ मंदिर बांगर पीठाधीश्वर, एवं मुख्य वक्ता विचारक श्री अजय शर्मा जी (उज्जैन) रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब देवास के अध्यक्ष श्री ललित जी शर्मा ने की।

परिचर्चा का शुभारंभ कार्यक्रम के शुभारंभ में माँ सरस्वती एवं देवऋषि नारद के चित्रों पर मालार्पण एवं द्वीप प्रज्वल्लन कर हुआ। मुख्य वक्ता श्री अजय शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार नारद जी तीनो लोको के कल्याण हेतु सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे, उसी प्रकार हम पत्रकारों को भी सूचना का आदान-प्रदान जनकल्याण के लिए करना चाहिए।
मुख्य अतिथि प.पु.श्री श्रीपाद अवधूत स्वामी जी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की पाखंड को खंड-खंड करने के लिए कलम की आवश्यक है। जिस प्रकार विश्वसनीयता की प्रतिमूर्ति नारद जी है, उसी प्रकार समाज भी पत्रकारों पर विश्वास करता है। श्री ललित शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में पत्रकारों को कहा की अगर प्रसिद्ध चाहिए तो पत्रकारिता करते समय हम सभी को नारद जी के व्यक्तित्व को आत्मसात करना होगा। उन्होंने देव ऋषि नारद के लोक कल्याण हेतु किए गए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया साथी कहा कि उन्होंने जो श्राप दिए और जो श्राप उन्हें मिले वह भी जन कल्याणकारी रहे हैं।
मंचासीन अतिथीयो का परिचय नितिन गुप्ता द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की भूमिका प्रेस क्लब सचिव शेखर कौशल ने रखी, अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष खुमानसिंह बैस, राजेश पाठक, अतुल शर्मा जी द्वारा किया गया एवं आभार शकील कादरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित राव पवार ने किया। इस अवसर पर अनिल राज सिंह सिकरवार, जितेंद्र पुरोहित, सौरभ सचान, राजेश व्यास, उदय आरस, तनवीर शेख, चेतन राठौड़, अनिल सिंह ठाकुर, शैलेंद्र अडावदीया, विजेंद्र उपाध्याय, जितेन मारू, पं रघुनंदन समाधिया, मुर्तुजा सैफी, प्रिंस बैरागी, राजेश धनेचा, फरीद खान, धीरज सेन, जय प्रकाश भाटिया, अनिल राठौड़ पीपलरवां उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button