देवास। जन आशीर्वाद यात्रा में देवास पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने पत्रकार वार्ता में विभिन्न सवालों के जवाब दिए । जब उनसे पूछा गया कि पेट्रोल की कीमत 110 के पार पहुंच गई हैं। व केंद्र और राज्य सरकार का टैक्स बहुत अधिक है।
इस पर श्री सिंधिया में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर जो टैक्स लिया जाता है उसका 52% हिस्सा केंद्र सरकार हो जाता है तथा 48% हिस्सा राज्य सरकार को जाता है इसके अलावा केंद्र को जो टैक्स का 52% हिस्सा मिलता है उसमें से भी 50% हिस्सा पुनः राज्य को मिलता है। इस तरह पेट्रोल पर लगने वाले कुल टैक्स का 70% हिस्सा राज्य सरकार को मिलता है ।
केंद्र के हिस्से 30% हिस्सा आता है। इसको लेकर मैंने संसद में सवाल उठाया था कि जब राज्य सरकारों को 70% टैक्स का हिस्सा मिल रहा है तो फिर कांग्रेस अपने राज्यों में यह मुद्दा क्यों नहीं उठाती और टेक्स्ट कम क्यों नहीं करती। इसीलिए मैंने ऐसे विपक्षी नेताओं को गिरगिट की चाल वाला बताया।