भजन संध्या में रात्रि 1 बजे
तक डटे रहे श्रोता
देवास। संस्था सार्थक द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 9 जनवरी को श्री खेड़ापति सरकार मंदिर पर भव्य फूल बंगला सजाया गया तथा विभिन्न प्रकार के फूलों से श्री खेड़ापति सरकार का मनमोहक श्रृंगार किया गया। पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि रात्रि 8 बजे बाबा की महाआरती की गई जिसमें पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व विधायक विशाल पटेल विशेष रूप से उपस्थित हुए। महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। भजन संध्या में भजन गायक किशन भगत एवं आकाश अग्र्रवाल ने बाबा के भजनों की सुमधुर प्रस्तुुति दी। किशन भगत के मुझको तो बस राम राज ही चाहिए…….महाकाल की गुलामी मेरे काम आ गई आदि भजनों पर उपस्थित जन समुदाय कड़कड़ाती ठंड में रात्रि 1 बजे तक झूमते नाचते रहे। आरती में भगवानसिंह चावड़ा, दिलीप परमार, संजय कहार, पं. रितेश त्रिपाठी, सुधीर शर्मा, सिद्धार्थ माहुरकर, संतोष मोदी, अनिल गोस्वामी, चंद्रपालसिंह सोलंकी, जितेन्द्रसिंह गौड़, नरेन्द्र यादव लल्ला, विक्रम पटेल, रमेश व्यास, मनोज पंवार, संजय आचार्य, मनोज सांगतेे, दिनेश मिश्रा, पं. बंटी शर्मा, राजेश राठौर, विरेन्द्र परदेसी, दीपेश हरोड़े आदि उपस्थित रहे।