CrimeFEATUREDLatestNews
Trending

फूल बरसाने वाले के घर उन्मादियों ने बरसाए पत्थर

देवास में धार्मिक उन्माद

चरम पर

देवास। जो शहर के विभिन्न धार्मिक जुलूसों पर फूल बरसाते है आज उन्हीं के घर पर वर्ग विशेष के कुछ लोगों ने नकाब पहनकर पथराव कर दिया। फूलों के बदले पत्थर का यह मामला जब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना तो हिंदू संगठनों में आक्रोष पनपने लगा। दरसल सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्वअध्यक्ष संजय शुक्ला के मनकामेश्वर मंदिर के समीप स्थित निवास पर देर रात वर्ग विशेष के लोगों ने करीब 45 मिनट तक कर्कश आवाज में डीजे बजाया। इस पर शुक्ला ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और हुड़दंग करते रहे। जब समझाने का कोई असर नहीं हुआ तो शुक्ला ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी और फिर पुलिस ने आकर डीजे बंद करवा दिया। इसी बात से खफा होकर वर्ग विशेष के कुछ लोगों ने रविवार सुबह करीब 6 बजे संजय शुक्ला के निवास पर पथराव कर दिया। वाहनों पर सवार होकर आए करीब पांच युवकों ने नकाब पहन कर इस घटना को अंजाम दिया ताकि उनकी पहचान ना हो सके। उधर इस घटना की चर्चा जब सोशल मीडिया पर होने लगी तो ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न समाज एवं हिंदू संगठन के लोग शुक्ला के निवास पर एकत्रित हो गए और एक जुलूस के रूप में कोतवाली थाने पहुंचे, जहां थाने का घेराव करने के बाद ज्ञापन सोपा। पुलिस ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। वहीं सर्व समाज ने प्रशासन को सोमवार सुबह 11 तक का समय दिया है। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सोमवार सुबह 11 बजे तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो फिर समाज के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे और फिर आंदोलन किया जाएगा। शहर की शांति भंग हुई तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। उधर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष संजय शुक्ला शांति समिति के सदस्य भी हैं। वे सामाजिक कार्यों में हमेशा लगे रहते हैं शहर में निकलने वाले विभिन्न धार्मिक जुलूस पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हैं और शहर में शांति बने रहे इसके पक्षधर है। संजय शुक्ला के निवास पर हुए पथराव की शहर में चारों तरफ निंदा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button