
पुलिस ने गिरफ्तार कर
किया प्रकरण दर्ज
देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने लगातार मिल रही फेसबुक पर फर्जी आईडी की शिकायत को लेकर सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने फर्जी आईडी के संचालन के संबंध में शिकायत की थी। की कुछ लोग फर्जी आईडी के माध्यम से फेसबुक पर अनर्गल भाषा का उपयोग कर रहे हैं । इस शिकायत के आधार पर जांच प्रारंभ की गई और साइबर सेल को सक्रिय किया गया। पुलिस ने तकनीकी सहायता से उस आईपी एड्रेस को हासिल कर लिया जिससे यह आईडी चलाई जा रही थी साथ ही किस वाईफाई का उपयोग किया जा रहा था उसकी भी जानकारी निकाल कर पुलिस ने मामले में हर्ष पिता श्रवण नामक युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर कोतवाली थाना पुलिस को मिली सफलता के बाद कुछ बीजेपी नेता बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत से मांग की है कि फर्जी आईडी वालों को पकड़ कर उनका जुलूस निकाला जाए ताकि कोई अन्य इस तरह की हरकत ना कर सके।