टोंक कला के ग्रेविटी स्कूल
में हुए आयोजन को सभी ने
साराहा
देवास। टोंक कलाँ में ग्रेविटी स्कूल और संस्था श्री राजाराम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की भगवान श्री राम जी पर आधारित प्रस्तुतियों ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। यहां पर मां शबरी, निषाद राज और श्रीराम पर आधारित प्रस्तुति से सामाजिक समरसता और भेदभाव रहित समाज की अवधारणा को बताया गया। बच्चों की प्रस्तुति को सभी ने खूब साराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योग गुरु राजेश बैरागी जी, कु नरेंद्र सिंह राजपूत, मनोज परमार, अनिल राज सिकरवार, गौतम सिंह राजपूत, ठा सुरेंद्र सिह गौड़, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, मनीष सिसोदिया उपस्थित हुए। आभार संस्था श्री राजाराम के जगदीश सिंह राजपूत ने माना