हाटपिपल्या की जनसभा में
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा
हाटपीपल्या। वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का 2 लाख तक का कर्जा मात्र दस दिन मे माफ करेंगे मगर कांग्रेस ने किसानो के साथ छल किया व किसानो का कर्जा माफ नही किया ओर किसानो को 26 लाख फर्जी प्रमाण पत्र वितरित कर दिये । कांग्रेस के डेढ़ साल के कार्यकाल में भरष्टाचार होने लगा, उद्योग नही लग रहे ओर बड़े भाई छोटे भाई ने ट्रांसफर उद्योग शुरू कर दिया है जब ये अत्याचार, व वादा खिलाफ़ी देखी तो सिंधिया परिवार के मुखिया के साथ मनोज एक योद्धा बनकर जमीन पर आया और ये ऐलान किया कि या तो हम रहेंगे या ये वादा खिलाफ़ी सरकार रहेगी। उक्त बात हाटपीपल्या विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में हाटपीपल्या के मेला ग्राउंड पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। श्री सिंधिया ने आगे कहा कि सिंधिया परिवार का देवास जिले से पारिवारिक संबंध है आपसे हमारा 250 साल पुराना रिस्ता है। मैंने कसम खाई थी कि हाटपीपल्या का विकास हम सुनिश्चित करेंगे। 2003 के पहले हमारे प्रदेश में सड़के नही होती थी ढूँढना पड़ता था कि गड्ढा कहाँ खत्म होता है व सड़क कहाँ से शुरू होती हैं। 18 साल में भाजपा ने जहाँ 44 हजार किलो मीटर सड़के होती थी आज उसी मध्य प्रदेश में 5 लाख किलो मीटर सड़के भाजपा सरकार ने बना दी। पहले बिजली नही मिलती थी किसान दिन मे बुआई करता था व रात को दो बजे फसलों की सींचाई करता था। उन्होंने आगे कहाकि ये कांग्रेस भाजपा का चुनाव नही है आपके घर में बैठे हर एक बुजुर्ग, भाई, बहन, बच्चो के भविष्य का चुनाव है। मै दाद देता हूँ मनोज चौधरी को प्रजातंत्र के युद्ध भूमि में उतरा व आपने आशीर्वाद देकर प्रजातंत्र के मंदीर मे दौबारा मनोज को भेजा। सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस कहती हैं कि हमारे पास मोहब्बत की दुकान है इनकी मोहब्बत की दुकान में केवल नफरत का सामान है। आपके योद्धा मनोज चौधरी ने कोरोना काल में एक एक जनता की सेवा की है ।
पिछले तीन वर्षो मे जि जान लगाकर आपकी एक एक मांग पूरी की है बिजली, सड़क, पुलिया, स्वास्थ्य केंद्र, माँ नर्मदा का पानी, कालेज सभी क्षेत्रों में करोडो के विकास कार्य किये है। कार्यक्रम को भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया जी व शिवराज सिंह जी ने 2020 मे बरोठा मे क्षेत्र के किसानो ने मांग की थी कि माँ नर्मदा का पानी सींचाई के लिए पूरी विधान सभा को मिले 6 हजार करोड़ रुपये की योजना शिव, ज्योति एक्सप्रेस के माध्यम से हमे मिली। 500 करोड़ की सड़के हाटपीपल्या विधान सभा मे बनी। किसानो को बिजली सुचारु रूप से मिल सके इसके लिए 75 करोड़ की योजना स्वीकृत करवाई। 250 करोड़ की योजना जिसमे 125 गाँवो सहित हाटपीपल्या नगर मे नेमावर से माँ नर्मदा का पानी एक एक घर मे नल जल योजना के माध्यम से मिलने लगेगा। मेरे पहले 70 साल मे कई जन प्रतिनिधि आये ओर गए अगर आप 70 साल का व तीन साल का कार्यकाल देखेंगे कि पूरी विधान सभा में विकास का डंका बज रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री ज्योति रादित्य सिंधिया का पुष्पमाला से स्वागत हाटपीपल्या विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने किया। कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य कविता पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राम सोनी,जिला, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष राय सिंह सेंधव, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मति चंद्रकांता राठौर व अन्य नेता गण मंचासीन थे।