क्षत्रिय कुशवाह समाज ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन
देवास। विगत दिनों हुई बस दुर्घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने, दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिवारजनों को उचित मुआवजा व मृतको को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर क्षत्रिय कुशवाह समाज जन कल्याण समिति ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए समिति जिला सचिव रामनिवास कुशवाह ने बताया कि विगत दिनों इंदौर से देवास आ रही चौहान बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण तीन परिवार ने अपने सदस्यों को खो दिया। हादसे में एक बच्ची सहित दो महिलाओं का निधन हो गया। यह हादसा हमारे व प्रशासन के लिए एक नसीहत है। यदि समय रहते हम नही जागे तो इस प्रकार के हादसे आए दिन होंगे। हादसे में मृत एक कुशवाह समाज की होनहार महिला सुश्री अरूणा पिता भगवत सिंह कुशवाह जो कि डीपीसी कार्यालय देवास में लेखाधिकारी के पद पर थी, उन्होंने भी अपनी जान गवा दी। जिससे पूरा समाज दुखी है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी बस चालक अपनी व सवारी की जान की परवाह किए बिना तेजगति से सडक़ो पर वाहर सरपट दौड़ा रहे है। पूर्व में भी इस प्रकार के छोटे-मोटे हादसे हुए है, जिसमें लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। जब हादसा होता है तो पुसिल प्रशासन व जिला प्रशासन सजग होता है। कुछ दिनों कार्यवाही के बाद मामला फिर ठण्डे बस्ते में चला जाता है। क्षत्रिय कुशवाह समाज पे ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि अंधगति से सडक़ों पर दौड़ रही बसों की चैकिंग कर फिटनैस चैक किया जाए, बसों में स्पीड गव्हर्नर डिवाईस एवं जीपीएस अनिवार्य किया जाए, ताकि इन बेलगाम दौड़ती बसों पर प्रशासन का नियंत्रण हो। वहीं बस परिचालक के पूर्व रिकार्ड भी रखे जाए, जिससे अनियंत्रित बसों का संचालन रूक सके। जिससे बस संचालकों में प्रशासन का खौफ बना रहे। साथ ही उपरोक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जावे एवं दुर्घटनाग्रस्त मृत व्यक्ति के परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाकर परिजनों को उचित मुआवजा राशि दी जाए। ज्ञापन के दौरान मुन्नालाल पटे, अमर सिंह कुशवाह, रामचरण कुशवाह, नीरज कुशवाह, संजय कौशल, संदीप कुशवाह, सतीष मुछाल, राजेश कुशवाह, अकरार शेख, मयूर ठाकुर, लाल बहादुर सिंह, हितेश धनोतिया, रोहित कुशवाह, अंकित मुछाल, रामदरश कुशवाह, प्रहलाद सिंह कुशवाह, कमल पटेल, भूपेश ठाकुर, डॉ. देपालसिंह कुशवाह, अंकित गुप्ता, चंद्रशेख पंड्या, सीए कुशवाह, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, अमर कुशवाह सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।