सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले 09 स्थानों पर हुई कार्रवाई
मध्य प्रदेश के देवास जिले के कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिले में
कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में जनजागरूकता के
साथ ही मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर लगातार
चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अस्थाई जेल भी भेजने की कार्यवाही की जा रही
है। इसी क्रम में दिनांक 02 अप्रैल को दोपहर 03 बजे से शनिवार 03 अप्रैल 2021 को
दोपहर 03 बजे तक जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगरनिगम के अमले ने देवास
शहर के अलग-अलग स्थानों पर चालानी कार्रवाई कर 182 लोगों के चालान बनाए
जिनसे 17 हजार 700 रुपए का राजस्व वसूला। इसी प्रकार संस्थान एवं सोशल
डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले 9 स्थानों पर 2700 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।