देवास। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खातेगांव की प्रथम बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेराम धनवारे ने की वही मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत खातेगांव उपाध्यक्ष मनीष पटेल उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजवीर कुड़िया, रोहित बडा वाला एवं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बीलोदा उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश विश्नोई ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता जोड़ने व घटाने का काम हमारे बी एल ए कर रहे हैं आप भी उनकी मदद करें। अगर सरकार द्वारा घोषित बीएलओ कोई दिक्कत पैदा करते हैं या सही नाम जोड़ने में आनाकानी करते हैं तो हमें तुरंत सूचना दें, हम उसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे ।साथ ही यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तब तक हम सब लोग पार्टी के हर कार्यक्रम में साथियों के साथ अवश्य उपस्थित रहे साथ ही अन्य कई मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अजनास ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अकबर भाई, कार्यवाहक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास पवार, खातेगांव नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, उपाध्यक्ष उमाशंकर बोढ़ाना, महामंत्री जयप्रकाश पटेल, आनंद दुबे, सचिव योगेश व्यास , अशोक चावरे, सह सचिव जगदीश मीणा, मदन लाल विश्वकर्मा, दिनेश तिवारी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे उक्त जानकारी ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता दीपक अग्रवाल ने दी।
Related Articles
Check Also
Close