देवास। हॉटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने शिप्रा मैया का आशीर्वाद लिया। शुभ मुहूर्त में चौधरी ने शिप्रा मैया की पूजा अर्चना की और इसी के साथ अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। जनसंपर्क के दौरान वह क्षेत्र वासियों से मिले व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क के दौरान श्री चौधरी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, जिला संयोजक बहादुर मुकाती, रायसिंह सेंधव, लीला भेरूसिंह अटारिया, मंडल अध्यक्ष विश्वास उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह बैरागढ़ शाहिद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी व कमल अहिरवार शाहिद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।