आक्रोशित ग्रामीणों ने किया
चक्का जाम, कुछ वाहनों
के कांच भी फोड़े
देवास। देवास – भोपाल रोड़ पर सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के सामने आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में ख़टाम्बा निवासी धर्मेंद्र राजपूत नामक युवक की मोके पर मौत हो गई। आक्रोषित ग्रामीणों नें चक्का जाम कर विरोध जताया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने कुछ वहनों के कांच फोड़ दिए। बाद में युवक के शव को जिला अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि युवक के घर पर कुछ धार्मिक आयोजन चल रहा था और इसी के लिए वहकहीं जा रहा था। इसी दौरान ट्रक की चपेटमें आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव मैं माहौल गमगीन हो गया।