घरों में दुबके लोग, सड़क पर गंदगी
मध्य प्रदेश के उज्जैन और रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क हैं। रविवार को जहां रतलाम व उज्जैन में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया वहीं उज्जैन जिले के खाचरोद नगर में लापरवाही दिखाई दी। यहा लॉक डाउन तो नहीं था पर खाचरोद के बाजार में कई लोग बिना मास्क लगाए नजर आए वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होते नहीं दिखाई दिया। बाजार में तो चहल-पहल दिखी लेकिन नगरी क्षेत्र में गर्मी व कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों में दुबके नजर आए । यहां लापरवाही का आलम यह था की स्वच्छता अभियान बेअसर नजर आया। कई जगह सड़कों पर ही कचरा दिखाई दिया तो नगर के हीरा की बगीची क्षेत्र में सड़क किनारे भारी मात्रा में गंदगी पड़ी नजर आई । स्थानीय प्रशासन भी बेखबर नजर आया। यदि इसी तरह नगरवासी व प्रशासन की लापरवाही बनी रही तो इस क्षेत्र में भी लॉकडाउन की नौबत आ सकती है । अब देखना यह है कि यहां के रहवासी, स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सतर्कता बरतते हैं या फिर यह सब यूं ही चलता रहेगा।