मध्य प्रदेश के 4 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में मिले 2777 नए केस
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 4 जिलों में पूर्ण लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। इन 4 जिलों में छिंदवाड़ा, बेतूल, रतलाम एवं खरगोन जिला शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में 3 दिन तथा रतलाम, खरगोन व बेतूल जिले में दो – दो दिन का लॉक डाउन रहेगा। इसके अलावा प्रदेश के 12 शहरों में रात्रि कर्फ्यू रहेगा जो शनिवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा । पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इन बढते मामले को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने इन नए मामलों को लेकर समीक्षा की है । साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं । मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे मास्क जरूर लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।