मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने किया नवनियुक्त सिविल जज श्री हर्षवर्धन का सम्मान
देवास। दिनांक 24 फ़रवरी 2023 को राज्य कर्मचारी संघ जिला देवास द्वारा हाल ही में सिविल जज परीक्षा में चयनित श्री हर्षवर्धन राठौर का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विष्णु वर्मा जी थे,अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह सेंधव ने की एवं विशेष अतिथि मंडी प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष श्री मुकेश चौधरी सहित कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष धारीवाल ,जिला कोषाध्यक्ष श्री राजेश वर्मा,जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जोशी,श्री जितेंद्र जी राठौर ,श्री रमेशचंन्द्र कौशल,दीपचंद सोनी ,दीपक राय, शिवनारायण चौधरी, मोहनसिंह पँवार, कैलाश मालवीय, ऋषिकेश कदम सहित समस्त पदाधिकारियो ने श्री हर्षवर्धन जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं आभार जिला कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा ने माना। उल्लेखनीय है कि श्री राठौर बचपन से ही शिक्षा के प्रति विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे हैं। शिक्षा में उनकी रुचि ने आज उनको इस मुकाम तक पहुंचाया। श्री राठौर के परिजनों ने भी उनकी शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हमेशा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे। अपनी मेहनत व परिजनों के आशीर्वाद से श्री राठौर ने सिविल जज की परीक्षा मैं चयनित होकर देवास शहर का नाम गौरवान्वित किया है।