देवास। विपक्ष जब भी देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठाता है तो मोदी सरकार उन पर ईडी की कार्यवाही कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास करती है। लेकिन हम डरने वाले नहीं है आज देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुँच चुकी है । दूध घी से लेकर खाने पिने की हर चीज जी एस टी के दायरे में ला दी गई है । उक्त विचार पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस द्वारा स्थानीय मंडूक पुष्कर पर दिए गए धरने में कांग्रेस जनो को संबोधित करते हुए कहे इसी के साथ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई कि वे बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए मोदी सरकार को निर्देशित करें एवं बढ़ रहे दामो को रोके।। इसके पूर्व धरने को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा भगवान सिंह चावड़ा विक्रम पटेल नजर शेख़ विक्रम मुकाती प्रदीप चौधरी राजवीर सिंह बघेल तवर सिंह चौहान अनिल गोस्वामी नंदकिशोर पोरवाल राधा किशन सोलंकी मूलचंद पाटीदार इम्तियाज शेख़ भल्लू वंदना पांडे अमितेश पांडे प्रिंस कटेसरिया ने संबोधित करते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई से आम नागरिकों का जीना दूभर हो चुका है जिस तरह से रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली वस्तुओं पर जीएसटी लगाया जा रहा है उससे उन वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। समय रहते महंगाई पर केंद्र सरकार ने काबू नहीं पाया तो स्थिति गंभीर हो जाएगी।। धरने का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार एजाज शेख ने माना ।इस अवसर पर जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया विशेष रूप से उपस्थित थी साथ ही कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री ज्ञान सिंह दरबार सूरज सिंह चावड़ा निलेश वर्मा जाकिर उल्ला शेख़ सन्तोष मोदी रमेश व्यास अजीत भल्ला पोपसिंह परिहार साधना प्रजापति आबिद खान राहुल पवार कुद्दुस शेख चिंटू धारु सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।