माता टेकरी पाथ—वे पर
होगी पुलिस मानिटरिंग —
श्री अग्रवाल
आसामाजिक तत्वो
पर होगी दण्डात्मक
देवास। माताजी टेकरी के आस—पास के क्षेत्र मे बने पाथ—वे का पूरा निरीक्षण शनिवार को महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा एसडीएम प्रदीप सोनी के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान मिलने वाली शिकायतो मे पाथ—वे की सीमा से सठे मकानो के रहवासियो द्वारा कचरा फेका जाता है तथा लगी फैंसिंग बाढ को भी हटाया गया,आसामाजिक तत्वो द्वारा पाथ—वे पर बैठक व आराम दायक कुर्सी व्यवस्था को भी तोड दिया गया, आसामाजिक तत्वो को रोकने की व्यवस्था तथा सामाजिक लोगो द्वारा लगाये गये पौधो को सिंचित करने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था, पूरे पाथ—वे के पांचो गेट पर पाबंदी, बनी चित्रकलाकृतियो के संधारण रंग रोगन कार्य, दाल बाफला पाईंट के गार्डन को विकसीत करने के साथ मेन गेट से लेकर दाल बाफला पाईंट के दोनो ओर सडक किनारे ब्लॉक लगाने का कार्य, विशेष पौधारोपण पर निरीक्षण के दौरान विस्तृत चर्चा हुई। निरीक्षण मे की जाने वाली सभी व्यवस्थाओ मे बाउंड्री से सठे मकानो के रहवासियो द्वारा कचरा फेंके जाने पर चालानी कार्यवाही,आसामाजिक तत्वो को रोकने के साथ उनकी मानिटरिंग कर उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही, पाथ—वे पर बैठक के लिए कुर्सियो सुधार, दाल बाफला पाईट पर बच्चो व बुर्जुगो के लिए उचित व्यवस्था के साथ पाथ—वे बाउंंड्री से आने वाले विभिन्न तरह के रास्ते पुर्णत:बंद करने के साथ पूरे पाथ—वे मे दोनो गेट पर गार्ड की व्यवस्था व गेट से अन्दर आने व जाने वाले वाहनो की इंट्री जैसी व्यवस्था किये जाने पर महापौर प्रतिनिधि द्वारा एसडीएम से शीघ्र व्यवस्थायें किये जाने हेतु कहा साथ ही एसडीएम द्वारा हुई सभी चर्चा अनुसार व्यवस्थाओ पर तत्काल कार्य किये जाने हेतु आश्वस्त किया साथ ही एसडीएम द्वारा आसामाजिक तत्वो के पाथ—वे पर आने वाले सभी अवैध रास्तो को टीन शेड व बाउंड्री से बंद किये जाने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को मौके पर देते हुए एसडीएम द्वारा दो गेट को बंद करने की कार्यवाही एवं मुख्य शंख द्वार से पाथ—वे प्रवेश द्वार गेट तथा दाल बाफला पाईंट मेन गेट पर गार्ड व्यवस्था के साथ रात्री मे पुलिस मानिटरिंग, पैट्रोलिंग पर विशेष फोकस करते हुए कार्य प्रारंभ करने हेतु शीघ्र व्यवस्थाये की जावेगी। एसडीएम द्वारा श्री अग्रवाल के साथ उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो के साथ शंख द्वार पर बन रहे भव्य प्रवचन हॉल का भी निरीक्षण श्री अ्रग्रवाल व जनप्रतिनिधियो को कराया। उल्लेखनिय है कि टेकरी के पिछे वाला हिस्सा तीन वार्डो से मिलता है। माताजी टेकरी सभी की आस्था का केन्द्र है। तीनो वार्डो के पार्षदो श्री शीतल गेहलोत, श्रीमती सपना अजय पंडित, श्रीमती ममता बाबु यादव द्वारा जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा किये जाने वाले इन कार्यो मे पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु कहा। श्री अग्रवाल द्वारा पौधो को सिंचित करने के लिए निगम इंजिनियर जितेन्द्र सिसोदिया व राजेश कौशल को मौके पर निर्देश दिये।इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस,लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, एनयुएलएम विभाग समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, प्रोद्योगिकी समिती अध्यक्ष रामलाल यादव, पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत चौधरी, सामाजिक संस्था के श्री भूतडा निगम इंजिनियर जितेन्द्र सिसोदिया, राजेश कौशल, एसआई रवि गोयनार, श्री संजय, आदि साथ मे उपस्थित रहे।