महापौर व सभापति ने निगम कार्यालय व जवाहर चौक पर किया ध्वजारोहण
देवास । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर नगर निगम कार्यालय पर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा सभापति रवि जैन के साथ प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात परम्परानुसार जवाहर चौक पर भी प्रात: 8 बजे महापौर एवं सभापति ने ध्वजारोहण किया। निगम कार्यालय मे ध्वजारोहण के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 44 निगम अधिकारियो व कर्मचारियो को महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा प्रतिक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर एवं सभापति ने सभी उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हम सब एक परिवार के सदस्य हैं हम सभी मिलकर एक साथ देवास शहर के विकास मे कंधे से कंधा मिलाकर लगनता से कार्य करेगें। इस दौरान पार्षद ऋतु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार, नितीन आहूजा, भाजपा नेता भरत चौधरी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला,उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रभारी कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।