FEATUREDLatestNewsUncategorized
Trending

मां चामुंडा सेवा समिति ने 11000 थैलियों का वितरण कर शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली



देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व पर मां चामुंडा की टेकरी पर लाखों श्रद्धालु दूर- दूर से मां के दर्शन के लिए आ रहे हैं। मां चामुंडा सेवा समिति सेवा पंडाल पर समिति द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए 11000 कपड़े की थैलियां का वितरण कर श्रद्धालुओं सहित समिति के 200 सदस्यों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी ली गई । समिति के रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि मां चामुंडा सेवा समिति पंडाल पर प्रतिदिन 24 घंटे चाय, खिचड़ी, सब्जी पूड़ी, हलवा के साथ-साथ शनिवार को सेवा पंडाल पर 11000 कपड़े की थैलियां का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। समिति के राजेश गोस्वामी नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, उम्मेद सिंह राठौड़, इंदर सिंह गोड, प्रकाश गवारिकर इंदौर, बबनराव बेंदरकर, रमेश पंचल, बीड़ी रावल, सत्यनारायण पांचाल, अनिल कुरावरे, शशिकांत गुप्ता शिवनारायण पाठक, दिनेश सांवलिया, नारायण व्यास कमल चौहान, सुरेंद्रसिंह तोमर, सुशील शिंदे, महिला मंडल की प्रेमलता चौहान, मंजू जलोदिया, कला अग्रवाल, संगीता जोशी, मनीषा बारोड, सुधा सोलंकी, पुष्पा पवार, कला तंवर, लक्ष्मी यादव, प्रिया पोरवाल, गायत्री शक्तिपीठ से महेश यज्ञाचार्य देवी शंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण, सेवा धारी सेवा कार्यों में जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button