नो दिन तक प्रतिदिन होगा
कन्या भोज एवं कन्या पूजन
देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व में मां चामुंडा सेवा समिति के 24 घंटे लगने वाले सेवा पंडाल में महायज्ञ के साथ 1100 कन्याओं का महापूजन किया जाएगा। समिति संवक्षक पूर्व जिलाधीश गौरी सिंह के मार्गदर्शन में स्वामी रामनारायणजी व उदासीन अखाड़ा के स्वामी पूर्णानंद जी के सानिध्य 9 दिन तक महायज्ञ में आहुतियां देकर समिति के समाजसेवियों, मात्र शक्तियों द्वारा प्रतिदिन सुबह 9 से 11बजे तक कन्याओं का पूजन किया जाएगा। सेवा पंडाल में लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन महाप्रसाद चाय, खिचड़ी,सब्जी पूड़ी बनाने में लगने वाली 11 भट्टियों का पूजन विधि विधान पूर्वक होगा। महिला मंडल की मंजू जलोदिया ने बताया कि हवन में सभी लोग बैठ सकते हैं। किसी भी प्रकार का कोई बंधन नहीं रहेगा। समिति के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, नरेंद्र मिश्रा,रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि सभी डेरियों के सहयोग से लगभग 15000 लीटर दूध एकत्रित किया जा रहा है। समिति के कमल चावला, चंद्रभान नानवानी, त्रिपाल पावर, पवन यादव, शब्बीर भाई मधुर, अशोक पटेल, मोहन सिंह पटेल, संजय मिल्क प्रोडक्ट, माखन गोस्वामी, रमू सेठ दूध की व्यवस्था देखेंगे। उक्त जानकारी समिति के मूलचंद चौधरी व शशिकांत गुप्ता ने दी।