देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की सेवा में निःस्वार्थ भाव से लगी मां चामुंडा सेवा समिति के 24 घण्टे लगाए गए सेवा पंडाल में चाय, खिचड़ी, सब्जी पूड़ी हलवा के साथ असहायों, जरूरतमंद माता बहनों को 1100 साड़ियों का वितरण किया गया। इंदौर नगर के समाजसेवी मां चामुंडा सेवा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय कासलीवाल, प्रताप सिंह मेहता, निशिद जैन, पूर्व सीसीएफ एक जोशी, डॉक्टर आशुतोष सोनी बॉम्बे हॉस्पिटल के हाथों से माता बहनों को साड़ियां भेंट की गई। संजय कासलीवाल ने अपनी सेवाएं देते हुए कहा की शारदीय नवरात्रि महापर्व पर हमें श्रद्धालुओ की सेवा का जो अवसर मिला है, उसके लिए मैं समिति का आभारी हूं। दिव्यांगों, असहायों, निर्धनों की सेवा पुण्य आत्माओं को ही मिलती है। समिति की मातृ शक्तियां मंजू जरोदिया, रंजना द्विवेदी, शारदा नायक, कला तंवर, प्रेमलता चौहान, पुखराज जैन, चेतन सीताराम गुप्ता, प्रकाश लोढ़ा, राजेंद्र लुनिया, नितिन जैन, शिवनारायण पाठक, सुरेंद्र सिंह तोमर, दिनेश सांवलिया, श्याम कलन्त्री, रामेश्वर जलोदिया ने अपनी सेवाएं दी।