देवास। नेतृत्व करना हमारा नैसर्गिक गुण है, माहेश्वरी समाज ने प्राचीन काल से ही मानव समाज की सेवा की है। उक्त बात न्यायमूर्ति उमेश माहेश्वरी ने समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह मे कही। देवास जिला सभा द्वारा आयोजित समाज के ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, जनपद पंचायत व जिला पंचायत के वर्ष 2022 के चुनावो में विजयी प्रत्याशियों का सम्मान समारोह डागा पेलेस पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मे अतिथि द्वारा भगवान महेश के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया व श्वेता लाठी, हर्षिता भूतड़ा, सुरभि चिचाणी ने महेश वंदना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ. सुकेश राठी (सी.एम.डी. बुलढाणा अर्बन बैंक) ने जनप्रतिनिधियों को बधाई दी एवम् देवास मे बुलढाणा अर्बन बैंक की शाखा शीघ्र खोलने की बात कही। समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ रविन्द्र राठी ने समाज संगठन की एकता पर बल देते हुए कहा कि हम जितने मजबूत रेहेगे, उतने ही समर्पण के साथ जन सेवा करेगे व धार्मिक राजनीतिक क्षेत्रों मे आगे बढते रहेगे। आपने समाज के अविवाहित युवक-युवतियों के आगामी परिचय सम्मेलन की दिनांक 30 सितम्बर 1 व 2 अक्टूबर को इंदौर मे किए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम संयोजक मुरली मानघन्या ने बताया कि समारोह मे जिले के निर्वाचित तेरह प्रतिनिधियों मे मनीष बाहेती (पंच ग्राम पंचायत बढ़िया मांडू), लक्ष्मी देवी भूतड़ा (पंच ग्राम पंचायत पानी गांव), गोविंद सोमानी (पंच ग्राम पंचायत बेडगॉव), गोविन्द छापरवाल (उपसरपंच ग्राम पंचायत मोहाई जागीर), रजत बजाज (पार्षद नगर परिषद, बागली), सुशील पसारी (पार्षद नगर परिषद, कॉटाफोड़), नरेन्द्र मून्दडा (पार्षद नगर परिषद, लोहारदा), सत्यनारायण नोगजा (पार्षद नगर परिषद, सतवास), संदीप धूत (उपाध्यक्ष नगर परिषद, कन्नौद), श्रीमती संध्या मालू (अध्यक्ष नगर पंचायत लोहारदा), श्रीमती वैशाली (माही) छापरवाल (उपाध्यक्ष नगर पंचायत उदापुरा), श्रीमती आशु जी तापडीया (जनपद पंचायत कन्नौद सदस्य), श्रीमती शोभा राठी (सदस्य जिला पंचायत इंदौर) का सम्मान न्यायमूर्ति उमेश जी माहेश्वरी (मुख्य अतिथि), डॉ सुकेश जी राठी (सी.एम.डी. बुलढाणा अर्बन बैंक) विशीष्ठ अतिथी, डॉ. रविन्द्र जी राठी की अध्यक्षता मे आयोजित सम्मान समारोह मे शाल, व सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया अतिथियों का स्वागत देवास जिला सभा के अध्यक्ष कैलाश डागा, सचिव प्रकाश मंत्री, कोषाध्यक्ष दिनेश भूतड़ा, व प्रहलाद दाड़ ने किया। समारोह मे महेश नवमी पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार भगवान महेश के अभिषेक एवं शोभा यात्रा के श्रेष्ठ तीन-तीन इकाइयों के प्रदान किए गयें। इसी अवसर पर समाज की प्रतिभाएं जिन्होंने अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि पाई उनमे श्रीमती ऋचा बियाणी कांटाफोड़ (विचार एवं लेख प्रस्तुति), अभिषेक लाठी (भा.ज.पा. देवास नगर आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक), आयुष भूतडा (भा.ज.पा. युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष) व अशोक सोमानी (वैश्य समाज प्रदेश महामंत्री), एवं रितेश इनाणी उपाध्यक्ष उच्च न्यायालय खंडपीठ अधिवता संघ इन्दौर बनाये जाने पर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह में उमेश माहेश्वरी, डॉ. सुकेश झंवर, डॉ. रविन्द्र राठी, राजेन्द्र ईनाणी, भरत सारडा, सुमन सारडा, श्रीमती माही छापरवान, श्रीमती आयु तापडिया, व रजत बजाज ने अपने विचार रखें। समारोह मे जिले की स्थानीय इकाइयों के अध्यक्ष मंत्री व जिले भर के लगभग 200 प्रतिनिधियो ने भाग लिया। आभार मनोज बजाज ने माना व संचालन मुरलीधर मानधन्या ने किया।