देवास। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर में सोमवार को प्रात 6 बजे जिला योग समिति अध्यक्ष अनंत जोशी एवं विकासखंड योग समिति अध्यक्ष शैलेष नागर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री जिला योग केन्द्र का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला योग प्रभारी एच.एल.जाट, देवास ब्लाक योग प्रभारी अशोक बुनकर सहित प्रकाश बाघदरे, कैलाश चतुर्वेदी, विष्णु नागर, ललिता भीड़े, रिंकी दिवाकर, संगीता जोशी आदि उपस्थित रहे। योग केन्द्र के शुुभारंभ के पश्चात केन्द्र पर उपस्थित सदस्यों एवं व्यक्तियों को प्रकाश बाघदरे द्वारा योग एवं प्राणायाम कराया गया। मुख्यमंत्री जिला योग केन्द्र पर आम नागरिकों के लिए प्रतिदिन प्रात 6.30 बजे से 7.30 बजे तक एक घंटा निशुल्क योग प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योग कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष अनंत जोशी ने अनुरोध किया है कि नगर के समस्त नागरिकगण जिला योग केन्द्र्र पर प्रात उपस्थित होकर योग एवं प्राणायाम की गतिविधियों में सम्मिलित होकर अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करें। देवास जिला अंतर्गत जिला एवं विकासखंड योग समितियों का गठन किया गया है। जिला शिक्षाअधिकारी एवं पदेन सचिव एच.एल.खुशाल ने बताया कि योग के प्रचार प्रसार एवं योग को जन जन के माध्यम से घर घर तक पहुंचाने केे उद्देश्य से म.प्र. योग आयोग के निर्देशानुसार जिला योग समिति एवं विकासखंड योग समिति का गठन किया गया है। इसी कड़ी में विकासखंड योग समिति द्वारा शहरी क्षेत्रों में वार्ड योग समिति एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम योग समिति का गठन किया जा रहा है। श्री खुशाल ने बताया कि योग समिति में योग में प्रशिक्षित एवं योग में रूचि रखने वाले कुल 11 अशासकीय स्तर के सदस्य है।इनके अतिरिक्त जिला योग प्रभारी पदेन सहसचिव के दायित्वों का निर्वाह करेंगे। विकासखंड स्तर पर पांच अशासकीय स्तर के सदस्यों के साथ शासकीय स्तर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सचिव एवं विकासखंड योेग प्रभारी पदेन सहसचिव के दायित्वों का निर्वाह करेंगे। देवास विकासखंड अंतर्गत शैलेष नागर अध्यक्ष, टोंकखुर्द में विमल कुमार सांखला, सोनकच्छ में महेश वर्मा, बागली में धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, कन्नौद में नंदकिशोर तापडिया एवं खातेगांव में शिवम यादव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close