महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नासिक मामले में दिए जांच के आदेश
FACE LIVE NEWS
महाराष्ट्र के नासिक मैं स्थित जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन गैस लीक होने से हुई 22 मरीजों की मौत के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों को को 5 – 5 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है की नासिक के इस अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई लिक होने के कारण ठप हो गई थी ।
ऐसे में यहां भर्ती 22 मरीजों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी सहित देवेंद्र फडणवीस अन्य नेताओं ने दुख जताया । मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि घटना किस वजह से हुई। बताया जाता है कि जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से अधिकतर वेंटिलेटर पर थे।