FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSPoliticsSportsUncategorized
Trending

मैराथन दौड़ में हजारों युवाओं ने लिया हिस्सा


देवास। शहर के जुड़े जनहितैषी मुद्दो एवं राजनीति में परिवर्तन करने के उद्देश्य को लेकर एक दौड़ परिवर्तन की ओर यात्रा का आयोजन फरवरी माह में किया जाना है। यात्रा को भव्यता एवं मजबूती प्रदान करने को लेकर रविवार को मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ सयाजी द्वार से हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लेकर 5 किमी तक दौड़ लगाई। म.प्र. कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी ने बताया कि मैराथन सयाजीद्वार से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा, विजया रोड, मंडी धर्मशाला, एबी रोड, उज्जैन चौराहा, बीमा हॉस्पिटल, पायोनियर स्कूल, मेंढकी चौराहा, ब्रिज से होते हुए सिविल लाईन चौराहा पहुंचकर सम्पन्न हुई। मैराथन में प्रथम रहे बालक नवीन चौहान, द्वितीय अजय कुमार बिंद, तृतीय अजय यादव एवं में प्रथम बालिका तनु गवाटिया, द्वितीय रश्मि एवं तृतीय इकरा अंसारी को नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री चौधरी ने बताया कि मैराथन के माध्यम से हमने युवाओं को जागरूक किया। मैराथन का जनसैलाब देखते हुए लगता है कि जनता अब परिवर्तन मांगती है। देवास को अब परिवर्तन की आवश्यकता है और अब परिवर्तन होकर रहेगा। 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाली यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे तथा उनकी समस्याओं को किस प्रकार हल किया जा सकता है उस पर मंथन करेंगे। दो महीने तक चलने वाली यह यात्रा पोलिंग नंबर मुंडाहेडा से प्रारंभ होगी जो कि 280 पोलिंग बूथों तक चलेगी। साथ ही इसमें 150 से अधिक नुक्कड़ सभाएं भी की जावेगी। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मनोज राजानी, जयप्रकाश शास्त्री, प्रयास गौतम, पोपसिंह परिहार, शिवा चौधरी, विक्रम पटेल, जितेन्द्र सिंह मोंटू, नंदकिशोर पोरवाल, जितेन्द्र सिंह गौड़, चंद्रपाल सिंह छोटू, विशाल यादव, अनिल गोस्वामी, गोवर्धन देसाई, अनुपम टोप्पो, डॉ श्याम पटेल, संजय कहार, सुधीर शर्मा, संतोष मोदी, नरेंद्र यादव लल्ला, नजर शेख, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ पूर्व अध्यक्ष खलील अहमद शेख, नीरज नागर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, नगरवासी व युवा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button