वृत्त देवास ब में अम्बेडकर नगर एवं प्रताप नगर में अवैध शराब अड्डों पर की गई कार्यवाही
देवास 13 मई 2021/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा कार्रवाईयां की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर ने बताया कि इसी कड़ी में आज गुरुवार को कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आरपी दुबे के नेतृत्व में वृत्त देवास ब में अम्बेडकर नगर एवं प्रताप नगर में अवैध शराब अड्डों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में कुल 20 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त, 03 चलित हाथ भट्टी एवं लगभग 900 लीटर महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया गयाI जप्त समस्त सामग्री की कीमत लगभग 49000 रुपए है। कार्यवाही में कुल 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मण्डलोई, आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया, दीपक धूरिया, राजाराम रैकवार, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, एवं आदि सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।