राजस्थान की तरह मध्यप्रदेश में भी लागू हो मुफ्त इलाज योजना – कांग्रेस
सामान्य वर्ग के लोगों को नहीं मिल रही कहीं से भी राहत
देवास । राजस्थान सरकार ने कोरोना बीमारी से लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है इसके तहत प्रत्येक परिवार का पांच लाख तक का केस लेस इलाज हो सकेगा योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को कोई भी किस्त की राशि जमा नहीं करना है योजना में सभी वर्गों को शामिल किया गया है लेकिन उन्हें योजना में सम्मिलित होने के लिए कुछ राशि प्रीमियम के रूप में सालाना जमा करना होगी जिसके अंतर्गत जटिल रोगों के इलाज के साथ कोरोना का इलाज भी प्रदेश के चिन्हित अस्पताल में पाँच लाख तक का हो सकेगा।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने अभी ऐसी कोई योजना प्रदेश में लागू नहीं की है जिससे कि प्रदेशवासियों को तत्काल ही इलाज में कोई राशि किसी योजना के अंतर्गत मिल सके। केंद्र सरकार की योजना जरूर है लेकिन उसका लाभ सिर्फ बीपीएल परिवारों को या संबल योजना में शामिल लोगों को ही मिल रहा है सामान्य परिवारों को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है कोरोना जैसी महामारी के चलते आज लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है।
कांग्रेस ने मांग की है कि ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शीघ्र ही ऐसी योजना का क्रियान्वयन करे जिससे कोरोना महामारी से निबटने में लोगों को तत्काल सहायता मिल सके। इलाज के नाम पर आज प्राइवेट अस्पतालों में जबरदस्त लूट मची हुई है जिस के समाचार रोज समाचार पत्रों में छप रहे हैं वही लगातार शिकायत आ रही है कि निजी अस्पताल वाले इलाज के नाम पर मनमाना शुल्क ले रहे हैं प्रदेश के अधिकांश निजी हॉस्पिटलों की लेकर शिकायतें आ रही है कि जब तक मोटी रकम नहीं दी जाती तब तक बेड तक नहीं मिलता है।
हाल ही में प्रसिद्ध चित्रकार लेखक पत्रकार प्रभु जोशी के संदर्भ में भी समाचार पत्र में समाचार छपा था की बड़े संघर्ष के बाद उन्हें हॉस्पिटल में बेड मिला था वही हाल ही में मुंगावली में एक एसआई पुलिसकर्मी के पति को बेड नहीं मिला और उसने हॉस्पिटल के गलियारे में ही अपने प्राण त्याग दिए। सामान्य लोगों के पास आज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है राज्य शासन ऐसी योजना सामान्य लोगों के लिए भी लागू कर देगी तो उन्हें तत्काल इलाज मिल जाएगा वही उन पर आर्थिक भार भी नहीं आएगा।