FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

रात 2 बजे 16 कंजर डेरो पर देवास पुलिस ने बोला धावा

  देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।

      7 करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद,एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में।।
       सभी 16 कंजर डेरो में पूरी रात चली सर्चिंग,अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को किया ध्वस्त।।

ललित शर्मा देवास।

बीती रात मध्यप्रदेश के देवास जिले में देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह के नेतृत्व में रात करीब 2 बजे ऑपरेशन प्रहार के तहत 350 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ 16 कंजर डेरो पर एक साथ पुलिस ने धावा बोला। पुलिस की इस कार्रवाई में 2 एडिशनल एसपी, 8 DSP एवं
24 थाना प्रभारियों ने शामिल होकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दबिश की कार्रवाई के लिए कुल 8 टीमें बनाई गई थी।
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों में कंजर अंतरराज्यीय गिरोह ने आतंक मचा रखा था। पुलिस ने दबिश की बड़ी कार्रवाई में बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लैस होकर सभी पुलिस कर्मी पहुंचे थे जबकि,ड्रोन कैमरों से पहले ही रेकी करा ली गई थी। दबिश की इस कार्रवाई में पुलिस ने 100 से अधिक दो पहिया वाहन,
एक दर्जन चार पहिया वाहन,देसी कट्टे,
ट्रैक्टर ट्रॉली,पिकअप, आईसर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे बरामद किए हैं।

       एक दर्जन चोरी के मवेशी के साथ पानी की मोटर्स,

ट्रक कटिंग का सामान,
दर्जनों एसी, फ्रिज,मोबाइल फोन,कपड़े, जूतों,दवाइयों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टन्स भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार एक अनुमान के मुताबिक लगभग 7 से 8 करोड रुपए का मशरूका बरामद किया गया है।

क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का

पिछले कुछ दिनों से हमने दबीश की इस बड़ी कार्रवाई के लिए प्लान तैयार किया और 350 पुलिस बल की आठ टीमें बनाकर रात को एक साथ 16 कंजर डारो पर दबिश की कार्रवाई की गई है। हमने धानी घाटी, टोंक खुर्द, पीपलरावां सीक खेड़ी सहित अन्य सभी डेरो पर एक साथ दबिश दी। जहां से 7 से 8 करोड रुपए का कटिंग व चोरी का का माल बरामद किया है। हमने इस कार्रवाई के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के 1 दर्जन से अधिक आरोपियों को भी हीरासत में लिया है।

डॉ शिवदयाल सिंह
पुलिस अधीक्षक देवास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button