मोतियाबिंद व लेंस
प्रत्यारोपण के मरीज हुए
चयनित, निशुल्क ऑपरेशन
के लिए मक्सी भेजा
देवास। सेठ जीतमल कमलाबाई अग्रवाल परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा बिलावली के समीप रामाश्रय परिसर में स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का निशुल्क आयोजन रविवार को किया गया। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न शारीरिक समस्याओं से ग्रस्त लोगों ने अपना परीक्षण व उपचार करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ट्रस्ट के संस्थापक रमेश कुमार अग्रवाल ने किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में निगम आयुक्त रजनीश कसेरा उपस्थित थे। मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के लिए मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण के मरीज चयनित किए गए। जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। इन मरीजों के आने-जाने, रहने, खाने, दवा, रंगीन चश्मा आदि की निशुल्क व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई है। इस अवसर पर ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर ईसीजी की जांच निशुल्क की गई। इस शिविर में डॉक्टर आरके सक्सेना नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित चौबे एमडी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ बीआर शुक्ला एमडी मेडिसिन, डॉ. जगदीश नागर हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर इंद्रजीत अरोरा नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर दीपमाला पॉउनिकर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रतीक श्रीवास्तव दंत रोग विशेषज्ञ आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन व्यवस्थाएं सम्भाली। शिविर में 1000 से अधिक लोगों ने उपचार करवाया। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। जानकारी रामाश्रय ट्रस्टी राकेश अग्रवाल ने दी।