FEATUREDGeneralHealthHealth & FitnessLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला गिरोह पकड़ाया

प्राइम अस्पताल के दो कर्मचारियों सहित मेडिकल संचालक गिरफ्तार

FACE LIVE NEWS

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जब मरीजों को डॉक्टरों द्वारा रेमदेसीविर इंजेक्शन लिखा जा रहा है और उसकी मांग बढ़ती जा रही हैं , इसी का फायदा उठाते हुए इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है ।आज देवास की कोतवाली थाना पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह में शामिल प्राइम अस्पताल के दो कर्मचारी व एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है ।इस समय जब कोरोना मरीजों को रेमदेसीविर इंजेक्शन की आवश्यकता है और इसीकी कालाबाजारी की सूचना लगातार मिल रही है ।

इसको गंभीरता से लेते हुए देवास पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं  किरण कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आज कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अस्पताल देवास की नर्स और उसके एक साथी को रेमदेसीविर इंजेक्शन बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है पुलिस ने आरोपियों से 3 इंजेक्शन बरामद किए हैं वहीं अन्य दवाइयां भी बरामद की है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि फायदा मेडिकल स्टोर के संचालक रूद्र तिवारी को 5 दिन पूर्व दो इंजेक्शन 22,000 एवं ₹25000 में बेचा था आरोपी द्वारा इंजेक्शन की कालाबाजारी कहां से की जा रही थी इसके संबंध में आरोपों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

अस्पताल से चुराते थे इंजेक्शन

इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले इस गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अस्पताल में मरीजों को लगने के लिए जो इंजेक्शन आते थे उन्हें चुरा लेते थे और फायदा मेडिकल स्टोर के रूद्र तिवारी को बेच देते थे।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तारपुलिस द्वारा तीन रेमदेसीविर इंजेक्शन व अन्य दवाइयों के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्राइम अस्पताल की नर्स पूजा पिता देवी सिंह कलासिया 20 वर्ष निवासी ग्राम बरौली थाना सोनकच्छ हाल मुकाम 66 राजाराम नगर सिविल  लाइन देवास तथा प्राइम अस्पताल के कर्मचारी अंकित पिता राजाराम पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेंड कीचक देवास के साथ फायदा मेडिकल स्टोर के  रूद्र पिता भगवती तिवारी 24 वर्ष निवासी मुक्ति मार्ग देवास शामिल है।

गिरोह को पकड़ने में इनके रही महती भूमिकाइंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले इस गिरोह को पकड़ने में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ,उप निरीक्षक पवन यादव, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर मंडलोई ,खलील खान , प्रधान आरक्षक परवेज खान, राकेश तिवारी, आरक्षक रघुनंदन मुकाती, प्रधान आरक्षक जितेंद्र कौशल ,आरक्षक मातादीन ,शिव प्रताप सिंह , मनीष , महिला आरक्षक मनीषा मीणा ,नेहा ठाकुर की महती भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button