LatestNewsSports
Trending

रोचक मुकाबले में पत्रकार एकादश की जीत

पुलिस और पत्रकार

एकादश के बीच हुआ मैत्री

मुकाबला


देवास। पुलिस लाइन क्रिकेट मैदान पर रविवार को पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मुकाबला खेला गया। 15 ओवरों का रोमांचक मैच आखिरी ओवर तक चला और अंत में पत्रकार एकादश ने जीत दर्ज की। पत्रकार एकादश की ओर से जयंत सांखला ने अर्धशतक जमाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर श्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया को श्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्राफी से सम्मानित किया गया।
रविवार सुबह 9.30 बजे पुलिस लाइन क्रिकेट मैदान पर मुकाबला प्रारंभ होने के पूर्व पुलिस कप्तान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पुलिस की टीम के कप्तान एएसपी भदौरिया थे। पुलिस एकादश में सीएसपी दिशेष अग्रवाल, यातायात डीएसपी एचएन बाथम, रक्षित निरीक्षक रंजीतसिंह ठाकुर, सिविल लाइन टीआई अजय चानना सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। पत्रकार एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, परन्तु टीम की शुरूआत खराब रही। पांच ओवर तक टीम के पांच मुख्य बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके बाद टीम के जयंत सांखला और राम मीणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 15 ओवर में 135 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पुलिस की टीम ने सधी हुई शुरूआत की, लेकिन वे अंत तक विजय स्कोर को नहीं छू सके। पुलिस एकादश की ओर से एएसपी भदौरिया ने कप्तानी पारी खेलते हुए एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। विजेता टीम को ट्राफी पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने प्रदान की। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय, तरूण मेहता, राजेश मालवीय, राजेश पाठक, ललित शर्मा, शकील खान, कमल अहिरवार, मुर्तजा अली सैफी, प्रिंस बैरागी, फरीद खान, मुकेश पांचाल, यातायात टीआई पवन बागड़ी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button