FACE LIVE NEWS
मध्य प्रदेश के देवास में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जरूरतमन्दों की सेवा में अग्रणी लायनेस क्लब की मात्रशक्तियों एवं संस्था हेल्पिंग हैंड्स का कोरोना संकटकाल से ही अनुकरणीय योगदान रहा है। कोरोना संक्रमण सुरक्षा की अभिनव पहल करते हुए क्लब अध्यक्ष अरुणा सोनी ने बताया हम सब नगरवासियों का दायित्व है कि प्रशासन का सहयोग कर इस महाअभियान में सहभागिता करें। लायनेस क्लब एवं हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने कोरोना संकटकाल में लाकडाउन में जरूरतमन्दों, असहायों को ध्यान में रखते हुए गरीब बस्तियों में जाकर महिलाओं एवं बच्चों को दलिया व गुड़ के पैकेट बांटे व बच्चों को जरूरत के कपड़े वितरित किये। इसमें लायनेस क्लब अध्यक्ष अरुणा सोनी, सचिव मधु बंसल, हीना राठौर, तरूणा जाट, हेल्पिंग हैंड के अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय, महेश जायसवाल, धीरेंद्र सिंह, मनीष कुमावत, हर्ष पवार, कुसुम अग्रवाल रितु सावनेर, साक्षी शर्मा ममता पाटणकर आदि का सराहनीय योगदान रहा।