देवास। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वछता के लिए श्रमदान कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर भारत माता चौराहा वार्ड 12 में पार्षद एवं देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव के साथ रहवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान चलते हुए शपथ ली। इस दौरान कमल निगम, रवि नागर, जयेंद्र सिंह, केशव सोनी, अशोक पोरवाल, बाबूलाल चौधरी, सचिन प्रजापति, नितिन शेळके, नविन सोनी, शिवम् वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर भारत माता चौराहे पर स्वच्छता श्रमदान किया।