देवास। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन से विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के अथक प्रयासो से देवास शहर को मिली एक बडी सौगात। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया की देवास शहर मे 17 करोड की लागत से 100 टन बायो गैस (सीएनजी) प्लांट तैयार होगा। जिसमे गीले एवं सुखे कचरे का निष्पादन कर सीएनजी गैस का निर्माण होगा। जिससे निगम के सीएनजी वाहनो मे उपयोग कर शहर के अन्य सीएनजी वाहनो को भी गैस उपलब्ध कराई जावेगी। उल्लेखनिय है की स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत महापौर द्वारा नगर निगम से कचरे के निष्पादन के लिए बायो गैस (सीएनजी) प्लांट निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। महापौर ने बताया की शासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिसकी डीपीआर तैयार कर वित्तीय स्वीकृति के लिए शीघ्र ही शासन को भेजी जावेगी, शासन स्वीकृति पश्चात प्लांट निर्माण की निविदा आमंत्रित की जावेगी। साथ ही प्लांट के निर्माण के लिए 5 एकड भूमि का भी आवंटन शासन से प्राप्त होना है इस हेतु भी शासन से स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी स्वीकृति भी शीघ्र ही प्राप्त हो जावेगी। प्लांट निर्माण पश्चात शहर से निकलने वाला प्रतिदिन 100 टन कचरा जिसमे गीला एवं सुखा कचरे का निष्पादन होगा। जिससे शहर को प्रदुषण से निजात मिलेगी। इस प्रकार से देवास शहर को एक और बडी सौगात सीएनजी प्लांट के रूप मे प्राप्त हुई। जिससे शहर मे चल रहे वाहनो मे सीएनजी वाहनो को प्राथमिकता मिलेगी। एवं वायु गुणवत्ता मे ओर अधिक सुधार आवेगा।