FEATUREDGeneralNewsOTHERSUncategorized
Trending
विश्व छायांकन दिवस पर मोहन राजपूत के छायाचित्रों की प्रदर्शनी
देवास। शहर के जाने माने छाया चित्रकार मोहनसिंह राजपूत की देवास की धरोहरों पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी 19 अगस्त, शुक्रवार को विक्रम सभा एवं कला भवन में लगाई जा रही है। शुक्रवार प्रात: 11 बजे इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। विशेष अतिथि ख्यात छायाचित्रकार अखिल हार्डिया, इतिहासविद दिलीप जाधव व समाजसेवी पंडित रितेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे। मोहन राजपूत ने सभी कलाप्रेमियों से अनुरोध किया है कि देवास की समाप्त हो रही और बची धरोहरों को कैमरे की नजऱ से देखें। 19 से 21 अगस्त तक दोपहर 2 से रात 10 बजे तक दर्शक छायाचित्रों को निहार कर आनंद ले सकते हैं।