FACE LIVE NEWS
बढ़ते करोना संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने पर दिया जोर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने न सिर्फ मरीजों के उपचार में आवश्यक इंजेक्शन की सप्लाई आसान करने की बात कही है। वही वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने पर भी जोर दिया है । उन्होंने कहा कि राज्य 50% वैक्सीन सीधे कंपनी से भी खरीद सकेंगे । वहीं केंद्र अपने हिस्से की 50% वैक्सीन में से भी राज्यों को प्राथमिकता के आधार पर देगी।
उन्होंने बढ़ते करो ना संक्रमण को देखते हुए मरीजों के उपचार में आवश्यक रेमदेसीविर इंजेक्शन का उत्पादन दोगुना करने तथा वैक्सीन का उत्पादन 10 गुना करने की बात कही है। साथ ही अस्थाई अस्पताल भी बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश के कई बड़े डॉक्टरों से वर्चुअल चर्चा की।