FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

शहर कांग्रेस ने बढ़े हुए बिजली बिलो एवं विभाग की अनियमतताओं के विरोध में किया जमकर प्रदर्शन

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार को जमकर घेरा, सौंपा ज्ञापन

देवास। बिजली बिलों में लूट और विभाग में हो रही अनियमितताओ के विरोध में जिला (शहर) कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में मण्डुक पुष्कर धरना स्थल के पास स्थित बिजली विभाग कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि शनिवार को कांग्रेसजन इंडियन कॉफी हाऊस पर एकत्रित हुए।

वहां से हाथों में पार्टी का झंडा लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए विद्युत मण्डल जाकर पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना महामारी के समय मे भी गरीब उपभोक्ताओं को मनमान बिजली बिल दकर प्रताडि़त कर रही है।

भाजपा शासन द्वारा बिल माफ करने का झूठा आश्वासन देकर पुराने बिल केवल स्थगित किए गये थे, जिनकी वसूली के लिए आज तक उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है और बिल न जमा करने पर घर के कनेक्शनो को भी काटा जा रहा है।

विभाग के कर्मचारी बिल वसूली के नाम पर आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। बिना रीडिंग ओर विभाग की अनियमितताओ के कारण गलत बिल दिये जा रहे है।

जिसके कारण मध्यमवर्गीय परिवार को गलत बिल जमा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस शासनकाल में इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट की खपत हेतु 100 रू के बिल दिये जाते थे।

इस योजना से प्रदेश के लगभग 90 प्रतिशत उपभोक्ता लाभान्वित हुए थें। किन्तु वर्तमान शासन द्वारा बिजली बिलो को हथियार बनाकर गरीब उपभोक्ता को लूटा जा रहा है। देश को बचाने वाली केन्द्र सरकार भी लोगो के साथ छलावा कर रही है।

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस शासनकाल मे कहा था कि बिजली विभाग वालो को कनेक्शन काटने नही देना, यदि किसी की बिजली कट जाए तो मैं आकर उसे जोड़ दूंगा।

अब उन्ही के शासनकाल में बिजली बिल कि बकाया राशि ना जमा करने पर उपभोक्ताओं को प्रताडि़त ही नही किया जा रहा है, बल्कि उनके घरो के कनेक्शन को भी काट कर उन्हे अपमानित भी किया जा रहा है।

शहर अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि बिजली की लाइनो, ट्रांस्फार्मर आदि के रख रखाव की व्यवस्था पुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। रखरखाव के नाम पर 6-6 घण्टे बिना सूचना के बिजली गुल रहती है।
 उसके बाद भी ट्रिपिंग की सख्या बढ़ती ही जा रही है। बिजली विभाग के कर्मचारी भी स्टाफ एवं सामग्री के अभाव में किसी खराबी के आने पर उसे ठीक करने के लिए 10-10 घण्टे लगे रहते है और आम उपभोक्ता यदि शिकायत करने के लिए फोन लगाता है तो विभाग की ओर से किसी भी तरह का कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब उसे नही मिलता। 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि उपभोक्ताओं के बिजली के बिलो मे पिछले तीन माह के बिलो को पूर्ण रूप से माफ किया जाए। गलत बिलो मे सुधार के लिए तुरंत वार्ड स्तर पर विभाग द्वारा सुनवाई कि जाए और अत्यधिक बिजली के बिलो को सुधार कर आम जनता एवं व्यापारी वर्ग तुरंत छुट दी जाए। कांग्रेस ने विद्युत मण्डल पर जमकर नारेबाजी व जंगी प्रदर्शन पश्चात विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री सतीष कुमरावत को ज्ञापन सौंपा। 

उक्त जानकारी उपभोक्ता कांग्रेस अध्यक्ष अकरम शेख तृप्ति ने दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता शौकत हुसैन, पं. जयप्रकाश शास्त्री, जयसिंह ठाकुर, भगवान चावड़ा, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान, रेखा वर्मा, ज़ाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, एजाज शेख निलम, सूरज सिह चावडा, रोहित शर्मा, दिपेश कानूनगो, राहुल पंवार, प्रहलाद मिस्त्री, जितेन्द्र सिंह मोंटू, सूरज सिंह चावड़ा, ज्ञान सिंह दरबार, राधाकिशन सोलंकी, प्रदीप चौधरी, विक्रम पटेल, दिग्विजय सिह झाला, रश्मि शर्मा, साधना प्रजापति, वर्षा निगम, शबाना सोहेल, विक्रम मुकाती, अजीत भल्ला,अंतरसिह सोलंकी, मुकेश शर्मा, नजर शेख मामू, पोपसिंह परिहार, प्रतिक शास्त्री, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, चिंटू धारू, शाहिद मोदी, जयराम मालवीय,डॉ रितेश शर्मा, बाबूलाल मालवीय, परवेज शेख, संजय रैकवाल, राजेश जायसवाल, राजेश दांगी, सुनील शुक्ला, राजेश राठौर, रूपेश कल्याणे, धीरज कल्याणे, प्रतीक पण्डित, अंकित जैन, प्रमोद सुमन, सलीम पठान, दिपेश हरोडे, कूद्दूस शेख, शकील लक्की, मुज्जमिल मिर्जा, धर्मेद्र पटेल, सतीश पुजारी, छोटु गुर्जर, हर्षप्रताप गौड़,  राजेश जायसवाल, सुजीत सांगते, पवन चौधरी, शेषण कल्याणे, दुष्यंत पांचाल, जितेंद्र मालवीय, नरेंद्र डोगरा, ओम राठौड़, सुनील शुक्ला, वसीम हुसैन, संतोष सिंह बैस, डैनि पहलवान, निलेश वर्मा, सुजीत सांगते, मनोज हैतावल  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। 
ज्ञापन का वाचन इम्तियाज शेख भल्लू ने किया एवं आभार पं. दीपेश कानूनगो ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button