सतपुड़ा एकेडमी में 45
दिवसीय समर कैम्प के
समापन अवसर पर
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने
कहा
देवास। ग्रीष्म अवकाश के समर कैम्प की संस्कृति को 25 विधा के साथ प्रारंभ करने वाले सतपुड़ा एकेडमी ने समाज के हर वर्ग एवं अन्य स्कूलों के बच्चों के लिए जो अवसर उपलब्ध कराया, वह सराहनीय है। यहां पर समर कैम्प में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं कोच सहित अन्य विधा के प्रशिक्षकों द्वारा 45 दिवसीय प्रशिक्षण दिया, जिससे इन बच्चों में उनकी कौशल क्षमता की झलक समर कैम्प के समापन समारोह में देखने को मिली। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उक्त उद्गार सतपुड़ा एकेडमी में आयोजित ग्रीष्मकालीन समर कैम्प के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारे समय में समर कैम्प नहीं हुआ करते थे। इस तरह के खेलों की तलाश हम गर्मी की छुट्टी में नाना-नानी के यहां किया करते थे। सतपुड़ा एकेडमी द्वारा इस तरह के समर कैम्प का आयोजन कर बच्चों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास में बड़ी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए सतपुड़ा एकेडमी साधुवाद की पात्र है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सीएसपी विवेकसिंह चौहान उपस्थित थे। श्री चौहान ने कहा कि इस तरह के समर कैम्प से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है और उन्हें नई-नई चीजें सीखने को मिलती हैं। यह बच्चे देश का भविष्य हैं और आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बच्चों को विभिन्न विधाओं को सीखने के लिए पहले अलग-अलग संस्थाओं की तलाश करना पड़ती थीं, लेकिन यह सभी विधाएं सतपुड़ा एकेडमी के समर कैम्प में मिलने से न सिर्फ बच्चों व अभिभावकों को सुविधा मिली है, बल्कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चों को एक साथ इतनी विधाएं सीखने को अवसर भी मिला है। सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर प्राचार्य राजेश त्रिवेदी तथा सतपुड़ा एकेडमी के चेयरमेन रायसिंह सेंधव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता का विधिवत पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य अमित तिवारी ने पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। स्वागत भाषण प्राचार्य अमित तिवारी ने दिया। तत्पश्चात संस्था के चेयरमेन रायसिंह सेंधव ने संस्था की गतिविधियों एवं समर कैम्प की गतिविधि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छुट्टियों में बच्चों में विलक्षण प्रतिभा को विकसित करने के लिए समर कैम्प आज के दौर की अहम आवश्यकता है। इसे देखते हुए 2015 से सतपुड़ा एकेडमी की शुरुआत करने से पूर्व में हमने समर कैम्प प्रारंभ किया, जिसमें देवास के अनेक विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतिवर्ष 400 से 500 विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक इस समर कैम्प का हिस्सा बने और प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसका सकारात्मक पहलू निरंतर बढ़ता गया। समापन समारोह में प्रशिक्षित बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें स्केटिंग, कराते, बॉक्सिंग, डांस, संगीत का कुशल प्रदर्शन किया। संगीत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिका तनिष्का भावसार ने वंदे मातरत एवं राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। कलेक्टर गुप्ता, सीएसपी चौहान, देविप्रा अध्यक्ष यादव, संस्था चेयरमेन सेंधव एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई मेहंदी, ज्वेलरी, सिलाई-कढ़ाई, चित्रकला आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तत्पश्चात श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटे एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया व आभार संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने माना। भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी।