देवास। कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में देवास जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, अनुविभागीय अधिकारी बागली श्री शोभाराम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ सुश्री शिवानी तरेटिया, अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री त्रिलोचन गौड़, अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद सुश्री प्रिया वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका मिमरोट सहित समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि सुशासन का मतलब है कि किसी का काम बिना सिफारिश के हो जाए। इस तरह का माहौल बनाएं कि राजस्व के कार्य जो होने लायक है, वह तत्काल हो जाए। किसी को सिफारिश की आवश्यकता नहीं हो। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करें। अनुभाग में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है, उनकी समीक्षा बैठक करें। एसडीएम अनुभाग में फील्ड में जाए और निरीक्षण करें। सभी एसडीएम अनुभाग स्तर पर यह भी चिन्हित करें कि किसी भूमाफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा तो नहीं किया है। शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर कार्रवाई करें। मिलावटी खाद्यान्न तथा शासकीय खाद्यान्न तो कोई विक्रय नहीं कर रहा है इसकी मॉनिटरिंग करें और गडबडी पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई करें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिले में कोई योग्य हितग्राही छूटना नहीं चाहिए और अयोग्य को योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखें। सभी एसडीएम एनएचआई प्रोजेक्ट में जो भी विवाद है, उन्हें समय पर निराकृत करें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि धारणाधिकार सर्कुलर का अध्ययन करें धारणाधिकार के संबंध में राजस्व विभाग और नगर पालिका का दल गठित करें। नागरिकों को आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करें। योजना का प्रचार-प्रसार करें। पिछले एक साल में राजस्व विभाग के जितने भी सर्कुलर आये है उनका अध्ययन करें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि अभिलेखों की शुद्धिकरण के लिए ग्रामों में भी बी1 का वाचन करें। नामांतरण एवं बंटवारा में जिले में अच्छा कार्य हुआ है। सभी एसडीएम न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। सभी राजस्व कोर्ट में ऑनलाइन आवेदन को बढ़ावा दें, सभी यह कोशिश करें कि नामांतरण बंटवारे के ऑनलाइन आवेदन आए। लोक सेवा की प्रोसेस ऑनलाइन है, इसका भी प्रचार-प्रसार करें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि जहा पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है और जहां पर टावर लगाने की आवश्यकता है, एसी जगह चिन्हित करें। टावर लगाने संबंधी आवेदनों को तत्काल निराकृत करें। जिले में जिन जगहों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है, उन जगह की सूची बनाकर कलेक्टर कार्यालय भेजें। न्यायालयीन प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। जहां भी शासकीय भवन बने हैं उनका निरीक्षण करें। कोर्ट में राजस्व के कितने प्रकरण लंबित हैं उनकी लिस्ट बना ले।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन संबंधी मामलो का निराकरण अभियान चलाकर समय सीमा में करें। बैठक में राजस्व वसूली की तहसीलवार समीक्षा की। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि भू-राजस्व की वसूली अभियान चलाकर करें। भू-राजस्व की वसूली के लिए जो लक्ष्य दिया है उसे शतप्रतिशत पूर्ण करें। राजस्व न्यायालय के प्रकरणों में तेजी लाये और न्यायालय प्रकरण निराकरण करने के बाद आदेश का पालन करें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन पर 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। सीएम हेल्पलाइन की नियमित मानिटरिंग करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तुरन्त करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे।