45 दिवसीय कठोर तपस्या समाज एवं राष्ट्र निर्माण में ज्योत प्रजवलित करेगी – रायसिंह सैंधव
देवास। समाजसेवी सुशीला बागमल जैन (कायथा वाला) की पुत्र वधु डॉली मनीष जैन (कायथा वाला) ने प्रभु श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ दादा एवं अत्र विराजित गुरुवर्या राजरत्नाश्रीजी म.सा. आदि ठाना 14 के आशीर्वाद से 45 दिवसीय सर्व सिद्धिदायक सिद्धितप की कठोर तपस्या की। इस अवसर पर रथयात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गई। मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रायसिंह सैंधव, युवा नेतृत्वशील अजय सैंधव, हिंदू श्री वाहिनी के वासुदेव परमार आदि कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा में गजराज (हाथी) पर विराजमान तपस्वी डॉली मनीष जैन का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समाजसेवी मनीष जैन का पुष्पमाला द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। यहां साध्वी तन्मयनिधि श्रीजी मसा एवं 53 तपस्वियों ने 45 दिवसीय कठोर तपस्या की। इस अवसर पर मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री सैंधव ने कहा कि हम सबके लिए बड़ी खुशी एवं गर्व की बात है कि हमारे नगर की बेटी सौ. डॉली ने प्रभु की कृपा से 45 दिवस की कठिन तपस्या, साधना की। यह कठोर तपस्या एवं साधना समाज व राष्ट्र निर्माण में ज्योत प्रज्वलित करेगी। सभी तपस्वीयों के श्रीचरणों में प्रणाम करते हुए, शुभकामनाएं प्रेषित करता हूंं।