देवास। श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में 12 नवंबर, मंगलवार को निशान यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा प्रात: 11 बजे राजाराम नगर स्थित वैष्णो देवी मंदिर दयालु द्वार से शुरू होगी। जो चाणक्यपुरी, कैला देवी मंदिर, एबी रोड, जवाहर नगर होते हुए अमृत नगर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। यात्रा में बाबा श्याम के भक्त हाथों में निशान लेकर भजनों पर नाचते हुए बाबा के द्वार पहुंचेंगे। यात्रा समापन पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। नगर के समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निशान यात्रा में शामिल होने की अपील की है।