देवास। शिक्षा विभाग में कन्नौद व सोनकच्छ में अपनी सेवाएं देने वाले स्वर्गीय श्री रामेश्वर जोशी के पुत्र व पत्रकार नवेश जोशी के भाई मोहित जोशी का गत दिवस अस्वस्थता के चलते निधन हो गया। उनके निधन पर कन्नौद, सोनकच्छ, इंदौर व देवास में शिक्षा जगत से जुड़े लोगों , समाज जनों, मित्रों व पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है । विभिन्न माध्यमों से श्रद्धांजलि प्रेषित करने वालों का जोशी परिवार के हरेंद्र जोशी, हंसा जोशी, नवेश जोशी, भावना जोशी , चयन व रानू जोशीु, अंशिता पुष्पेश जोशी , श्रीमती संध्या जोशी , दीपेंद्र जोशी, पुजा जोशी , विनीत जोशी , खुश, वेदिका आदि ने श्रद्धा पूर्वक नमन किया है।
Check Also
Close
-
सतपुड़ा एकेडमी में उत्साह से मनाया बाल दिवस15 November 2024